चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल|युवा समाजसेवी अभिषेक व्यास मित्र मण्डल के तत्वावधान में जन्मदिवस पर 27 जुलाई रविवार को प्रख्यात भजन सम्राट छोटूसिंह रावणा एण्ड पार्टी की श्री खाटूश्याम भजन संध्या में भजनों पर भक्तों को नाचने पर मजबूर किया।मनीष पीपाड़ा ने बताया कि मित्र मण्डल द्वारा जन्म दिवस पर रविवार 27 जुलाई को प्रातः गौशालाओं में गो पूजन व गो सेवा की गई। रात्रि 8 बजे महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित भरत बाग में भजन सम्राट छोटू सिंह रावणा एण्ड पार्टी द्वारा भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ। इससे पूर्व अभिषेक व्यास एवं मित्र मंडल द्वारा सांसद सीपी जोशी के सानिध्य में बाबा खाटू श्याम के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी थे। विशिष्ठ अतिथि हनुवंतसिंह बोहेड़ा, दाधीच समाज जिलाध्यक्ष संजय इटोदिया, अभा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण के जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, विप्र वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, कैलाश बाघमार, मौजूद रहे। भजन सम्राट छोटू सिंह रावणा का मनीष पीपाड़ा, एडवोकेट प्रशांत शर्मा, पवन शर्मा, मोहित सिंह, रोहित सिंह सुरजनियास, कुलदीपसिंह, हिमांशु, अभियन्ता अनिल सुखवाल, निलेश नीलमणी, भारतसिंह राठौड़, राहुल जोशी ने माल्यार्पण व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
आयोजन के दौरान मध्य रात्रि तक भारी बारीश के बीच डोम की सुव्यवस्थित व्यवस्था के कारण सैंकड़ों भक्तों ने भजनों का खुब आनन्द उठाया। छोटूसिंह रावणा ने कीर्तन की रात, तीन बाण के धारी, वो महाराणा प्रताप कठे, सांवरिया सेठ देदे आदि भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर भक्तगण नाचने को मजबूर हो गये। छोटू सिंह रावणा ने मंच पर कहा कि आज पहली बार ऐसा आयोजन देखा जब कोई खाटू श्याम का भक्त अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में बिना केक काटे, बिना अपना स्वागत कराये भजन संध्या का आयोजन करवा रहा है। मैं अभिषेक व्यास को उनके अनुठे जन्मदिन पर साधुवाद अर्पित करता हूँ।