सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कस्बे में नहर के पास सर्व समाज के सहयोग से खाटू श्याम जी के मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। मंदिर का निर्माण कार्य 6 माह में पूरा होगा। मंदिर के सेवक नीलकमल जोशी एवं गौरीशंकर सैनी ने बताया कि कस्बे में जटवाड़ा रोड के निकट नहर के किनारे सूरौठ निवासी भामाशाह गोपाल सैनी पुत्र हट्टी राम सैनी ने 600 वर्ग गज जमीन खाटू श्याम जी मंदिर के लिए दान दी थी। इस जमीन में सर्व समाज के सहयोग से खाटू श्याम जी के मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि खाटू श्याम जी के मंदिर परिसर में ही गणेश जी का मंदिर भी बनाया जाएगा। मंदिर का निर्माण शुरू करने के दौरान धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बताया गया कि 6 महीने में खाटू श्याम जी का आलीशान मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।