Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा शहर से खाटूश्याम दर्शन के लिए जाएगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव...

कोटा शहर से खाटूश्याम दर्शन के लिए जाएगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

कोटा शहर से खाटूश्याम दर्शन के लिए जाएगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

प.म.रेल,कोटा 14 अप्रैल,2024

कोटा।स्मार्ट हलचल/मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड(आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दिनांक 05 जून को कोटा शहर से “उत्तर दर्शन यात्रा के साथ खाटूश्याम जी दर्शन” के लिए रवाना होगी। यह ट्रैन मध्यप्रदेश के रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में जयपुर, खाटूश्याम जी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को रु. 18,110/- प्रति व्यक्ति (SL इकॉनामी श्रेणी), रु. 28,650/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 37,500/- प्रति व्यक्ति (2AC कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
आईआरसीटीसी, इस सर्व-समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है। जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES