रोहित सोनी
आसींद । आसींद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दंपति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार की बोलेरो गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बोलेरो डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा आसींद के बालापुरा पेट्रोल पंप के पास हुआ। बोलेरो में सवार सभी लोग करेड़ा थाना क्षेत्र के डोडखेड़ा गांव के निवासी हैं। मृतकों की पहचान शांतिलाल लोहार और उनकी पत्नी पुष्पा देवी लोहार के रूप में हुई। वहीं राकेश लोहार, सीमा लोहार, अंजुल और अभिषेक लोहार घायल हो गए , जिन्हें उपचार के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया । हादसे की सूचना मिलते ही डोडखेड़ा गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो आसींद की ओर आ रही थी, तभी अचानक सड़क पार करती नीलगाय के सामने आने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वही कुछ देर बाद मृतक दंपति का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप जाएंगे वहीं घायलों का आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार जारी है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।


