अजीज भाटी
रोपा:- 8 मार्च रोपां में श्याम परिवार द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह व भोग प्रसादी आयोजित हुआ। श्याम परिवार के सदस्य बालकृष्ण मालू ने बताया कि शनिवार को रोपां में स्थित गढ़ के बालाजी मंदिर प्रांगण में श्याम परिवार की बैठक रखी गई। जिसमें श्याम परिवार द्वारा बंशीलाल सोनी के नेतृत्व में इस साल आयोजित खाटू श्याम की 11वीं पैदलयात्रा में सहयोग देने वालें भामाशाहों का श्याम बाबा की तस्वीर व दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्याम परिवार द्वारा बाबा श्याम का कीर्तन कर यात्रा का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। इस दौरान श्री श्याम के जयकारों से पांडाल को गुंजायमान कर दिया। वहीं सभी पैदलयात्रियों का सामूहिक भोग प्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान बालकृष्ण मालू, बंशीलाल सोनी, परसराम जाट, सुवालाल जाट, अभिषेक जैन, ओमप्रकाश प्रजापत, रमेशचंद्र प्रजापत, गणेश बहेडिया, राजू टेलर, राजकुमार जैन, सत्यनारायण प्रजापत, ताराचंद बहेडिया, सूरतराम, पुष्पेंद्र दाधीच सहित कई श्यामप्रेमी मौजूद रहें।
खाटू श्याम की 11वीं पैदलयात्रा में सहयोग देने वालें भामाशाहों का किया सम्मान
RELATED ARTICLES