सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- श्री खाटू श्याम मित्र मंडल भीलवाड़ा के द्वारा श्री महाराणा प्रताप गौ उपचार केंद्र गौशाला समिति सांगानेर, भीलवाड़ा में 50 हजार का चेक सहयोग राशि दी गई । श्री खाटू श्याम मित्र मंडल की बैठक हुई, अध्यक्ष सतीश वैष्णव बताया कि आगामी प्रोग्राम के लिए जैसा की 28 सितंबर को भीलवाड़ा में ऐतिहासिक प्रोग्राम हुआ था वैसा ही प्रोग्राम और ऐतिहासिक एवं भव्य प्रोग्राम पर आगामी बैठक में चर्चा की । जिस दौरान तरुण सोमानी, दीपक मित्तल, राहुल अग्रवाल, दीपक बैरागी, प्रदीप चौधरी, राम किर, सुनील वैष्णव, महेंक ओझा, रवि गुज्जर, निर्मल सालवी, चिराग साहू, अनिल खटीक, मुकेश जाट, परमेश्वर सुथार, ऋषिब लोहार, निखली लोहार, कैलाश सुथार, प्रकाश गुज्जर, अर्पित, अक्षय, राजू , सत्तू आदि मौजूद रहे ।