“साइंस, मैथ, इंग्लिश का टीचर ही नहीं है…4 साल हो गए” — नाराज छात्राओं ने तीन घंटे तक किया प्रदर्शन
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल।भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ ब्लॉक में खटवाड़ा गाँव स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल की छात्राओं ने आज बड़ी हिम्मत दिखाई। वे पिछले चार साल से विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषयों के शिक्षक न होने की समस्या से त्रस्त थीं। उनकी मांग न करने पर उन्होंने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और प्रशासन तथा शिक्षा विभाग से तुरंत शिक्षक नियुक्ति की गुहार लगाई।
विरोध और बातचीत
प्रदर्शन लगभग तीन घंटे तक चला।
इस दौरान शिक्षा विभाग और स्थानीय अधिकारियों ने छात्राओं से तीन दौर की बातचीत की। अंततः उन्हें आश्वासन दिया गया कि दो आवश्यक विषयों के लिए तुरंत शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इस भरोसे के बाद ही छात्राओं ने गेट खोला।
विद्यार्थी संख्या
इस स्कूल में 250 से अधिक छात्राएँ पढ़ती हैं, लेकिन स्कूल अब तक अंग्रेजी और गणित विषयों के शिक्षक नहीं दे पाया है।
खासी निराशा तब सामने आई जब छात्राओं ने कहा, “चार साल हो गए लेकिन हमारी आवाज़ नहीं सुनी गई।”
प्रशासन की कार्रवाइयाँ
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि छात्राओं की समस्या गंभीर है और शीघ्र ही शिक्षक भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके बावजूद छात्राओं और अभिभावकों का कहना है कि इस तरह की आश्वासनात्मक कार्रवाई बस वक्त गुजारने का तरीका बन चुकी है — उन्हें ठोस कदम चाहिए।


