भीलवाड़ा नगर परिषद के मतदान केन्द्र में आंषिक परिवर्तन
भीलवाड़ा, 14 जनवरी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री षिवप्रसाद एम. नकाते ने राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देषों की अनुपालना में नगर परिषद भीलवाड़ा के लिए प्रकाषित मतदान केन्द्र सूची में आंषिक संषोधन किया है। वार्ड संख्या 25 के मतदान केन्द्र संख्या 130 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कांवाखेड़ा के कमरा नं. 7 जिसमें कुल 450 मतदाता थे व 130ए में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कांवाखेड़ा के कमरा नं.8 में 434 मतदाता थे जिनमें संषोधन कर अब वार्ड संख्या 25 के मतदान केन्द्र संख्या 130 में ही 884 मतदाता कर दिये गये है।
भीलवाड़ा नगर परिषद के मतदान केन्द्र में आंषिक परिवर्तन
