शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फुलिया कलां थाना अंतर्गत खेड़ा हेतम गांव के कुछ किमी दूरी पर ही खारी नदी में एक अज्ञात सफेद रंग की बोलरो पूरी तरह आग से जलकर खाक होकर पड़ी हुई मिली। मंगलवार सुबह जब नदी से होकर गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो स्तब्ध रह गए।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी।फुलिया कलां पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर बोलेरो को कब्जे में लिया।माना जा रहा है की सोमवार देर रात का मामला हो सकता है वही ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है की किसी प्रकार की तस्करी का भी मामला हो सकता है।प्रथम दृष्टया जानकारी में आया की बोलेरों गाड़ी में आगे दो सीट लगी हुई थी जो जलकर राख हो गई। जली हुई बोलेरो के पीछे की सीटे खुली हुई थी।ग्रामीणों का कहना है की किसी तस्करी का मामला भी हो सकता है।गाड़ी पर लगी मध्यप्रदेश की नंबर प्लेट से पुलिस ने जांच पड़ताल की है जिसमे किसी मनासा की स्नेहलता के नाम से रजिस्टर्ड है।फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है।