Homeराजस्थानजयपुर अलवर खेड़ारसूलपुर पीएचसी में कैंसर जाँच आपके द्वारा निःशुल्क एवं जागरूकता शिविर का...

 खेड़ारसूलपुर पीएचसी में कैंसर जाँच आपके द्वारा निःशुल्क एवं जागरूकता शिविर का हुवा आयोजन !

 खेड़ारसूलपुर पीएचसी में कैंसर जाँच आपके द्वारा निःशुल्क एवं जागरूकता शिविर का हुवा आयोजन !

स्मार्ट हलचल,खेड़ारसूलपुर| लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य खेड़ारसूलपुर में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर के तत्वाधान में कैंसर जांच आपके द्वार निःशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 75 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिला परिषद सदस्य योगेंद्र नंदवाना ने बताया कि शिविर में लोगो को कैंसर के लक्षणों के प्रति जागरूक कर उचित परामर्श दिया गया एवं आने वाले मरीजो की निःशुल्क जाँच की जा रही है।
इसके साथ ही केंसर का संदिग्ध मरीज मिलने पर उसका सम्पूर्ण निशुल्क उपचार किया जायेगा।
इस दौरान जयपुर से केंसर डॉ निर्मला महावर, डॉ राम अवतार व उनकी टीम ने लोगो को परामर्श दिया गया।
नंदवाना ने बताया कि शिविर के माध्यम से लोगो को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को प्राथमिक स्टेज पर ही जांच कर चिन्हित करना है और उनका समय पर उपचार करना है। शिविर में चिन्हित मरीजो का जयपुर में भगवान महावीर केंसर हॉस्पिटल में निःशुक्ल ईलाज किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा नेता गायत्री शर्मा,सरपँच बृजमोहन मालव, महिला मोर्चा अध्यक्ष भगवती कुशवाह,गौरव मेहरा,बद्रीलाल कुशवाह,धनराज अजमेरा,मूलचंद नामा, पार्षद राजकुमार प्रजापत,रामेश्वर शर्मा,चिकित्सा कर्मचारी सौरभ परमार, ऋषभ यादव,युवराज मीणा आलोक,निविता सेंनी, रामराज,रामवरूप नामा सहित कई मरीज मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -