विजेंद्र सिंह दायमा
स्मार्ट हलचल,कोटा। कोटा के खेड़ली फाटक स्थित एमबीएस एकेडमी स्कूल में 14 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाया गया।14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को पुष्पांजलि व कैंडल जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राओं ने शहीदों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की।स्कूल की इंचार्ज प्रीति सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति गीत गाए। इस दौरान स्कूल के निर्देशक अचल विजय और प्रधानाध्यापिका मृदुला विजय,स्कूल इंचार्ज प्रीति सिंह,सीनियर शिक्षक नरेंद्र, उमेश,प्रेक्षा,रितु,रेशमा, चंचल, भूणेश,बबीता, निकिता, बंदना, नवीन,उषा,आभा सहीत छात्र छात्राएं मौजूद रही।