स्मार्ट हलचल|लाडपुरा ग्राम में शरद पूर्णिमा पर सोमवार रात कस्बे के कई मंदिरों में खीर का भोग लगाया गया। शरद पूर्णिमा पर विशेष भजन संध्या का आयोजन चारभुजा मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। नन्द लाल वैष्णव एवं मोतीलाल गुजर भजन कलाकार के सानिध्य में 12 बजे तक चली भजन संध्या में सभी श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया,स्थानीय सभी भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। मध्य रात्रि में खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखा गया और रात्रि 12 बजे इसे भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, और भगवान के भजनों पर भक्तों ने नृत्य भी किया। भगवान की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया और मंदिर में सजावट की गई। रात्रि 12 बजे भगवान चारभुजा की पूजा अर्चना के बाद 4 क्विंटल दूध की खीर बनाई गई और मध्य रात्रि में विशेष आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रतिवर्ष चारभुजा मंदिर पर खीर का भोग लगता है और भजन संध्या आयोजित की जा रही है तथा नन्द किशोर सनाढ्य की देखरेख में खीर का प्रसाद तैयार होता है इसमें गांव के सभी लोगों का सहयोग मिलता है। इस दौरान भजन कीर्तन के कार्यक्रम हुए। शरद पूर्णिमा पर भजन संध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं चारभुजा नाथ मंदिर पर आयोजित भजन संध्या में नन्द लाल वैष्णव एवं मोती लाल गुर्जर, विजय राम माली, बद्री लाल सोनी, खाना धाकड़ ने भक्ति रस से ओतप्रोत भजन गाए। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित विशेष भजन संध्या पर ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत एवं नंदकिशोर सनाढ्य़ ने मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी भजन कलाकारों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस भजन संध्या में प्रति शनिवार नन्द लाल वैष्णव एवं मोती लाल गुर्जर, विजय राम माली, बद्री लाल सोनी, खाना धाकड़, नियमित रूप से भाग ले रहे है। इनके सहयोग के लिए धर्मराज जांगिड़, एवं आस पास के क्षेत्र के भजन कलाकारों का भी सहयोग मिलता रहता है। इस अवसर पर मोडू लाल माली, शंभू लाल धाकड़, भगवान लाल सुथार, पटेल कालू लाल सुथार, दिनेश सिंह शक्तावत, सहित ग्राम के सभी नागरिक गण उपस्थित थे। इसी तरह चौराहे पर हनुमान मंदिर में 101 किलो दूध की खीर का प्रसाद वितरण किया गया।


