राजेश कोठारी
करेडा। खेल को अपनी प्राथमिकता समझे एक दिन खेलने से मुकाम हासिल नहीं होता व खेल को खेल की भावना से खेले जिससे परिवार के साथ गांव का नाम भी रोशन हो । उक्त विचार जिला प्रमुख बजरी देवी ने डांग का खेडा में आयोजित तीन दिवसीय 11 वर्ष आयु के खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ में कही। इस दौरान तहसीलदार सोहन लाल शर्मा, प्रधान राजेंद्र सरगरा, सरपंच सम्पत कुमावत, जिला परिषद सदस्य पारस जीनगर, संजय तिवाड़ी, प्रवीण कुमार शर्मा, शंकर लाल कुमावत, नरपतसिंह चुंडावत, रघूनाथ गुर्जर सहित बाहर से आई टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे। वहीं प्रभारी हेमन्द्र सिंह चुंडावत ने बताया कि 8 केन्द्र की 16 टीमों के 400 छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रही है ।