कोर्फ बाॅल प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन साथ ही कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
सुरेश नेमीवाल
दांतारामगढ़। स्मार्ट हलचल|राज्य स्तरीय कोर्फ बाॅल चैंपियनशिप दांतारामगढ़ में आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय कोर्फ बाॅल प्रतियोगिता रामगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय के (फील्ड) खेल मैदान पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर एक बैठक मंगलवार को राधे कृष्णा फार्म हाउस पर कोर्फ बाॅल संगठन के अध्यक्ष बसंत कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन भी किया गया तथा साथ ही कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। प्रतियोगिता संयोजक श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर से 16 नवंबर तक होगा जिसमें राजस्थान भर की लगभग दो दर्जन टीमों के 180 खिलाड़ी भाग लेंगे। कोर्फ़ बाॅल संघ के जिला अध्यक्ष बसंत कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे कन्या महाविद्यालय में होगा जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत होंगे जबकि अध्यक्षता उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल करेंगे। इससे पूर्व सुबह 8:00 बजे दांतारामगढ़ बस स्टैंड से कन्या महाविद्यालय तक मैराथन मार्च निकाला जाएगा। कुमावत ने बताया कि कोर्फ बाॅल प्रतियोगिता पहली बार सीकर जिले में दांतारामगढ़ में आयोजित हो रही है। बैठक में कोर्फ बाॅल के अध्यक्ष बसंत कुमावत, प्रतियोगिता संयोजक श्याम सुंदर सोनी, ताराचंद कुमावत, मुकेश वर्मा, बिशनसिंह शेखावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
क्या है कोर्फ़ बाल
कोर्फबॉल एक बॉल खेल है जो नेटबॉल, बास्केटबॉल और रिंगबॉल से मिलता-जुलता है । इसका उद्देश्य एक गेंद को 3.5 मीटर (11.5 फुट) ऊँचे खंभे पर लगी बिना जाल वाली टोकरी में फेंकना होता है। प्रत्येक टीम में चार महिला और चार पुरुष खिलाड़ी होते हैं।


