बजरंग आचार्य
सादुलपुर/स्मार्ट हलचल/पैरा ओलम्पिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे पद्म भूषण देवेन्द्र झाझड़िया के नेतृत्व में दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2025 में राजस्थान की तरफ से खेल रहे चूरू राजगढ़ के खिलाड़ीयों ने फिर परचम लहराया। खिलाड़ियों के साथ गये भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण जांगिड़ ने बताया कि राजगढ़ गुगलवा निवासी रविना शेखावत ने डिस्कस थ्रोअर में गोल्ड मेडल, कर्ण सिंह मेघवाल बैरासर ने डिस्कस थ्रोअर में ब्रांज मेडल,लसेड़ी की बेटी सौभाग्य श्री जांगिड़ ने सौ मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर राजगढ़ का नाम रोशन किया है इससे पहले भी तमिलनाडु चेन्नई में तीनों खिलाड़ियों ने मेडल जीतें थे ।