गंगापुर – जतन संस्थान के द्वारा सहाड़ा ब्लॉक के खांखला पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के परिसर में ग्रामीण किशोर – किशोरियों की सशक्तिकरण के लिए खेल उत्सव आयोजन किया गया। खेल उत्सव सहाड़ा पंचायत में माझावास सुरावास, सालेरा, फ़ूखिया, खाखला गांव के 679 बच्चों ने भागीदारी निभाई। किशोर – किशोरियों ने खो खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, सीतोलिया आदि खेलों को पूरी लगन और उत्साह के साथ खेलकर समानता की उड़ान भरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईईओ रवि कुमार ने सभी किशोर – किशोरियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिभा दिखाने एवं शारीरिक विकास और स्वयं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए खेल बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि खाखला स्कूल के प्रिंसिपल भरत कुमार ने जीवन कौशल के आयाम बच्चों को अवगत कराएं। कार्यक्रम का संचालन खांखला स्कूल के अध्यापक मनोहर लाल शर्मा और जतन संस्थान से मंजू खटीक व गायत्री जोशी द्वारा किया गया। बच्चों को खेल खिलाने और नियमों से अवगत कराने में स्कूल के शारीरिक शिक्षक कृष्ण कुमार दाधीच, नरेश कुमार खटीक, राहुल का विशेष सहयोग रहा। किशोर किशोरियों को समानता का संदेश देते हुए सभी को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए एक जैसा ईनाम दिया गया। इस दौरान लोकेश, सुमित, मनोहर लाल, ज्ञानाराम, बड़ी लाल, राजेंद्र कुमार, किरण,
बद्री, आकाश, नेहा, गायत्री , रेखा सालवी, आयुषी त्रिपाठी, रचना जाट, कोमल जाट, कांता सालवी शामिल रहे।