Homeभीलवाड़ारायपुर उपखंड क्षेत्र के खेमाणा गांव में कागजों में हुआ विकास, धरातल...

रायपुर उपखंड क्षेत्र के खेमाणा गांव में कागजों में हुआ विकास, धरातल पर नहीं उतरी विकास की गंगा…

रायपुर । गांव की सरकार ग्राम पंचायत खेमाणा पंचायत भवन एवं उद्यान का दृश्य मनमोहक हैं इस ग्राम पंचायत में कुल 4 गांव आते हैं 1 गल्यावाडी 2 चारोट 3 गोविन्दपूरा 4 खरडाया में साफ सफाई व अन्य खर्चों के नाम से लाखों का बिल फुर्र है लेकिन धरातल पर विकास शून्य है । पंचायत राज से गांव के विकास के लिए कई तरह की राशि आती है लेकिन इसका सही तरीके से उपयोग नहीं किया जाता है इसी कारण से धरातल पर विकास नहीं हो पा रहा है ग्राम गल्यावाडी की बात करें तो सरकार द्वारा 2020 से 2024 तक सीसी रोड निर्माण पाइपलाइन कार्य ग्रेवल आदि का कई फंड उठ चूके है । लेकिन सीसी रोड निर्माण में अनियमता साफ-साफ दिखाई दे रही हैं जो सीसी रोड मात्र एक डेढ़ साल में ही तहस नहस हो गई, जिस मोहल्ले में पाइपलाइन का कार्य किया उस रोड़ को तोड़कर पाइप डाले गए, लेकिन उस रोड पर वापस मिट्टी डालकर छोड़ दिया विभाग के लोग मोन हैं ! चारोट में उप स्वास्थ्य केंद्र पूरा जर्ज पड़ा हुआ है नहीं तो खिड़की नहीं दरवाजे और नहीं लाइट की व्यवस्था है आखिरकार गांव के लोगों को इलाज के लिए रायपुर जाना पड़ता है ।

संजय शर्मा ने बताया कि यदि सीसी रोड एवं किसी भी कार्य में अनियमता है तो एक टीम का गठन करके पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जहां कहीं पर भी अनियमता पाई जाती हैं तो कार्रवाई की जाएगी ।

ब्लॉक विकास अधिकारी संजय शर्मा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES