Homeभीलवाड़ाखरेड़ में एक शाम देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या कल

खरेड़ में एक शाम देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या कल

खरेड़ में एक शाम देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या कल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकट खरेड़ गांव में इंदोका देवनारायण भगवान मंदिर प्रांगण में एक शाम श्री इंदोका देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन कल 29 सितंबर शुक्रवार को किया जाएगा, राज्य मंत्री धीरज गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे | इंदोका देवनारायण मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर पूर्णाहुति व गौशाला स्थापना की वर्षगांठ पर एक शाम श्री इंदोका देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 29 सितंबर शनिवार को रात्रि 9:15 बजे से किया जाएगा, इस भजन संध्या में राज्यमंत्री बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर मुख्य अतिथि रहेंगे | वही भजन संध्या में भजन गायक कलाकार श्रवण सेंदरी, युवराज वैष्णव, हर्षित लोहार, छोटा राजू रावल भजनों की प्रस्तुति देंगे, वही अनोखी राजस्थानी, शालू नागौरी, मुस्कान व शीतल नृत्य की प्रस्तुति देगी तथा दिनेश सपेरा अपनी प्रस्तुति देंगे | वही भजन संध्या में मंच संचालन कुमार शिव पिथास के द्वारा किया जाएगा ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -