माल का खेड़ा । सोराज सिंह चौहान
भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के बिजोलिया ब्लॉक की खैराड़ की चार ग्राम पंचायतों ( माल का खेड़ा, मांगटला , श्यामपुरा, जलिन्द्री)की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा कार्यालय भीलवाड़ा पर उपस्थित होकर सांसद दामोदर अग्रवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा से मिले एवं समस्या समाधान की मांग की।
क्षेत्र के वरिष्ट भाजपा नेता एवं पूर्व जी एस एस अध्यक्ष शांतिलाल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में पहुंच क्षेत्र में आवागमन के साधन हेतु बिजोलिया से भीलवाड़ा वाया मालका खेड़ा महुआ होकर आने जाने वाली एक रोडवेज बस सेवा प्रारंभ करने की मांग की , साथ ही ऊपर माल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का विस्तार करवाकर , कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस 19815- 19816 एवं कोटा आसावरा (अहमदाबाद) एक्सप्रेस 19822 -19821 को ऊपर माल रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन ठहराव सुनिश्चित करवाने की मांग की, इस सांसद महोदय एवं जिला अध्यक्ष ने आपस में विचार विमर्श पर अतीत शीघ्र समस्या समाधान के आश्वासन दिए। इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जी एस एस अध्यक्ष शांतिलाल मेहता, मालका खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामलाल मेघवंशी, मांगटला पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सिंह शक्तावत, भाजपा नेता भंवरलाल तेली, महेंद्र कुमार गुर्जर, फूल सिंह बंजारा, वार्ड पंच रतनलाल बंजारा, सोशल मीडिया प्रभारी रमेश कुमार तेली, प्रेम तेली इत्यादि कार्यकर्ता साथ मौजूद थे।*