लूट के मुख्य दो आरोपी गिरफ्तार एवं एक बाल अपचारी किया निरुद्ध
दिनेश लेखी
खेरली। स्मार्ट हलचल । थाना पुलिस ने एक दुकानदार से मारपीट के मामले में एक नाबालिग को निरूद करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया पिछले दिनों कस्बे में सुभाष चंद्र शर्मा कुट्टीन साबदास और वर्कर दीपक सैनी के साथ हुई मोटरसाईकिल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपी राहुल पुत्र बिराहीलाल जाति माली उम्र 28 साल निवासी समूची पुलिस थाना खेडली, नरेन्द्र पुत्र हरी जाति माली उम्र 18 साल निवासी समूची पुलिस थाना खेडली जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। अन्य आरोपियान व माल की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय की है कि सुभाष चंद्र शर्मा कुट्टीन साबदास ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 7 नवम्बर शांम 7.30 बजे की घटना है कि मैने अपनी दुकान बंद करके बाजार से सामान लेकर सेड, कजौडी मोहोल्ला से सौंखर वाले रास्ते से घर जा रहा था मेरे साथ मेरा वर्कर दीपक सैनी भी था। अचानक 2 मोटर साईकिल पर सवार पांच जनों ने आगे व पीछे से हथियार कट्टा लगाकर व दीपक सैनी की पीठ में डंडे मारकर एक मोबाईल व एक मोटर साईकिल छीन कर ले गये। आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया।
पुलिस टीम में संजय एचसी, कानि. राजवीर, चन्दराम, सुरेश मौजूद थे।