Homeराजस्थानअलवरखेरली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी किया...

खेरली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार


खेरली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार

Kherli police station seized illegal drugs


कठूमर। दिनेश लेखी

खेरली।स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 27 मई को अवैध मादक पदार्थ गांजा मात्रा 252 ग्राम जप्त कर गांजा की तस्करी करने वाला एक आरोपी समयसिंह उर्फ हाथी पुत्र हरिसिंह उर्फ हरि उम्र 45 साल जाति नाई निवासी उटारदा पुलिस थाना नदबई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में महावीर प्रसाद उनि थानाधिकारी खेरली, कांस्टेबल प्रधान, सुरेश, राजवीर मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES