काछोला । विक्रम सिंह
क्षेत्र के ठिठोडा जागीर ग्राम पंचायत के खेरूना से हर वर्ष की तरह सांवरिया सेठ व सिंगोली श्याम की 11 वी पदयात्रा सांवरिया जी की झांकी व डीजे के साथ रवाना हुईं । ग्रामीण शक्ति सिंह ने बताया की पदयात्रा के सदस्य दीपक कास्ट के नेतृत्व में गुरुवार को सिंगोली श्याम 4.15 पर सभी पदयात्रियों की ओर से झंडा चढ़ाया जायेगा । वही 26 अगस्त को को सांवरिया सेठ मन्दिर में सुबह 11.15 बजे झंडा चढ़ाया जायेगा । पदयात्रा में कैलाश कास्ट कमलेश वैष्णव बनवारी शर्मा आदि पदयात्री रवाना हुए ।