रोहित सोनी
आसींद। गुरुवार शाम आसींद थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब बरनाघर निवासी 47 वर्षीय धरामचंद उर्फ धर्मी चंद गुर्जर की खेत के कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। देर रात तक चले तलाश अभियान और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह SDRF टीम की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक के पुत्र पुखराज गुर्जर ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पिता गुरुवार को रोजाना की तरह खेत पर मोटर चलाने गए थे। कुएं पर रस्सी से मोटर का पाइप बांधते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वे सीधे गहरे कुएं में गिर गए। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे और खेत पर पहुंचे। कुएं के पास उनकी पगड़ी पानी में तैरती नजर आई, जिससे परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हो गया। कुआं लबालब भरा होने के कारण ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच सबमर्सिबल मोटरें चालू कर पानी निकालने की कोशिश की। पूरी रात पानी तेज गति से बाहर निकाला गया। पानी कम होने पर कुएं में एक शव दिखाई दिया, जिसकी पहचान धर्मचंद गुर्जर के रूप में हुई। सूचना पर शुक्रवार सुबह अजमेर से SDRF की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे के कठिन प्रयास के बाद शव को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि धर्मचंद मेहनती किसान थे और क्षेत्र में मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार सहित पूरा गांव सदमे में है।


