गंगापुर- निकटवर्ती ग्राम सवाई राम जी का खेड़ा में अज्ञात कारणों के चलते सायं कालीन आग लग गई, आग के कारण खेत में रखी हुई 40 क्विंटल कुट्टी व घास जल गई। सरपंच प्रतिनिधि किशन लाल जाट ने बताया कि सवाई रामजी का खेड़ा में गणेश पिता गोपी लाल जी जाट के खेत में अज्ञात कारणों के आग लग गई। आग के कारण खेत में रखी हुई 40 क्विंटल कुट्टी व खड़ी हुई घास जल गई। गंगापुर नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची। ग्रामीण व दमकल कर्मचारियों की 1घटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण खेत में खड़ी हुई घास, 40 क्विंटल कुट्टी जल कर राख हो गई।