Homeभीलवाड़ाखेत में गेहूं की फसल तैयार, किसानों ने शुरू की कटाई, बुआई...

खेत में गेहूं की फसल तैयार, किसानों ने शुरू की कटाई, बुआई के समय से ही मिला मौसम का साथ

गुरला:-मौसम का साथ मिलने के चलते इस बार गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। किसान इसे लेकर उत्साहित है। खुले बाजार में उन्हें अच्छा भाव मिलने की उम्मीद है। इस वर्ष गेहूं की बंपर पैदावार होने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है। फिलहाल गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है। छिटपुट तरीके से इसकी कटनी भी शुरू हो चुकी है। दो-चार दिनों में

गेहूं कटनी में तेजी इसकी भी संभावना जतायी जा रही है। दरअसल शुरुआती काल से ही रबी मौसम में किसानों को मौसम का साथ मिला। अंतिम समय तक मौसम ने किसानों का साथ दिया जिससे उपज बेहतर होने की संभावना है। खेतों में लगे गेहूं के पौधों में बालियां खूब लगी है जिसमें दाने भी पुष्ट दिख रहे हैं। इधर अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष बीमारियों का भी प्रकोप कम रहा जिससे किसानों को बेहतर पैदावार की उम्मीद है। गेहूं की कटनी शुरू होते ही थ्रेसर वाले भी सक्रिय हो गए हैं गुरला संवाददाता बद्री लाल माली माली बताया है कि गेहूं की बुवाई के बाद से ही मौसम का साथ अच्छा मिलता रहा। इससे पटवन होने के बाद भी पारल पीले नहीं पड़े। इसका फायदा खेतों में दिख सा है। हालांकि एक डर भी सता रहा है कि कटाई से पूर्व आंधी तूपान ना आ जाए। ऐसा हुआ तो सारी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। पिछले कई वर्षों से ऐसी अनहोनी कटाई के वक्त हो जाती है। आच्छादान के आंकड़ों के अनुरूप इस बार बंपर पैदावार होने की उम्मीद है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES