भीलवाड़ा । जिले के आसींद थाना क्षेत्र के बराणा गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गई । महिला खेत पर घास काट रही थी तभी उसे सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए आसींद अस्पताल लेकर आए जहां हालत गंभीर होने से महिला को भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते महिला के प्राण निकल गए । पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । जानकारी के अनुसार बराणा पंचायत निवासी 48 वर्षीय बाबुडी देवी मेघवंशी खेत पर पशुओं के लिए चारा काट रही थी इस दौरान उसे सांप ने काट लिया महिला ने शोर मचाया तो आस पास के खेतो में काम कर रहे लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे महिला बेहोश हो गई जिसे पहले आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां स्थिति नाजुक होने से उसे महत्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया । लेकिन बीच रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया वही मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।