शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के कनेछन कलां के बजरंगपुरा में सुबह खेत पर काम करने घर से निकले 65 वर्षीय वृद्ध नानूराम की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की परिजनों के अनुसार सुबह मृतक वृद्ध गेहूं का भूसा भरने के लिए घर से खेत पर गए थे, सुबह करीब 10 बजे काम करते करते ही अचानक तबियत बिगड़ गई जिससे गश खा कर गिर पड़ा और मौत हो गई।सूचना पर थानाधिकारी देवराज सिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को फुलिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया कर परिजनों को सुपुर्द किया।मामले को लेकर मृतक के पुत्र सोहन लाल बैरवा ने रिपोर्ट दी जिसमे पिता नानूनराम पुत्र भूरा बैरवा उम्र 65 वर्ष की खेत पर काम करते अचानक तबियत बिगड़ने से मृत्यु होना बताया गया।