आसींद । शंभुगढ थाना क्षेत्र की संग्रामगढ़ पंचायत में एक युवक की खेत कृषि कार्य करने के दौरान करंट ली चपेट में आने से मौत हो गई । पुलिस के अनुसार संग्रामगढ़ निवासी 35 वर्षीय युवक गणपत बारेठ खेत पर कृषि कार्य करने गया था तभी मोटर चालू करते वक्त वह करंट की चपेट में आ गया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया ।