बिजोलिया : आरोली ग्राम के बालाजी धार पेडॉक्स के पास रविवार को खेत पर काम कर रही एक महिला पेन्थर के हमले से घायल हो गई। सूचना पर महिला को जख्मी अवस्था में ग्रामीण सलावटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर आये।जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को भीलवाड़ा रेफर किया गया ।आरोली ग्राम की रहने वाली सम्पति बाई पत्नि बद्रीलाल गुजर खेत पर फसल काट रही थी , इसी दौरान फसल से पेथरं ने निकल कर महिला के मुह पर झपट्टा मार दिया ।जिससे मुह पर बुरी तरह जख्मी हो गई । इस दौरान पैंथर के हमले से संघर्ष करती संपति बाई को देख इनके साथ मौजूद महिला के चिल्लाने पर पेथरं वहां से भाग गया। स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिग स्टाफ नारायण माली ने बताया कि महिला का हमले के चलते मुंह कट गया , जहाँ टाकें लगा प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा के रेफर किया गया । जानकारी में सामने आया है कि आरोली सहित नयानगर में पिछले 4 माह से पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है , पैंथर का रेस्क्यू नहीं होने से पैंथर खेतों में घुस मवेशियों का शिकार कर रहे है और रविवार को महिला पर हमले घटना घटित हुई ।