शाहपुरा । (किशन वैष्णव) जिला मुख्यालय के फुलिया कलां उपखंड निवासी एक महिला की अपने खेत पर सर्पदंश से मौत हो गई।फुलिया कलां थानाअधिकारी देवराज सिंह ने बताया की मृतिका के पुत्र कमलेश ने रिपोर्ट दी की उसकी माता प्रेम देवी पत्नी जड़ाव नाथ उम्र 59 वर्ष सुबह घर से खेत पर गई थी तभी सर्पदंश से उसकी मौत हो गई। सर्पदंश से मौत होने पर पुलिस मृतिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।