गंगापुर – खेत में खड़े हुए हरे पेड़ काटने वालों को रोकने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला नानाबाई पत्नी हरिराम उर्फ श्रीराम नायक निवासी अर्जुन पुरा तहसील सहाड़ा ने गंगापुर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि में मेरे पति हरिराम उर्फ श्रीराम के पिता गांगीलाल के पुश्तैनी जमीन जो कि राजस्व ग्राम अर्जुनपुरा पटवार हल्का नेगड़िया खेड़ा तहसील सहाड़ा जिला भीलवाड़ा में स्थित है। जिसमें मुझ प्रार्थीया के पति हरिराम उर्फ श्रीराम नायक का 1/4 वां हक व हिस्सा है। आरोपी पुष्पा देवी पिता नाथू नायक निवासी लालपुरा द्वारा तीन चार व्यक्तियों को मेरे खेत पर लेकर आयी और मेरे खेत की पाली पर खड़े हरे वृक्षो को काटने लगे। हरे वृक्ष काट दए तो मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी। मेरे द्वारा विरोध करने पर उपस्थित तीन चार व्यक्ति जिनको मैं नहीं जानती जो मुझे मारने लगे तो मैं भाग कर गांव में चली गई। जिससे मेरी जान बच गई । अभियुक्तगणों को सजा दिलावे व मेरे हुए नुकसान का मुआवजा दिलावे। पुलिस ने प्रार्थना की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की।