सांवर मल शर्मा
आसींद 18 जुलाई । एक किसान की खेत पर कार्य करते समय तबीयत बिगड़ गई एवं उसकी मौत हो गई शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया । आसींद पुलिस को रिश्तेदार शिवलाल लोहार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि शंभू लाल लोहार 60 वर्षीय निवासी दूधिया बुधवार शाम को घर से कहकर निकले थे कि मैं खेत पर जा रहा हूं देर रात्रि को वापस घर नहीं लोटे तो परिजन खेत पर पहुंचे तो पास ही अपने सिजारे के खेत में वह मृत पड़े हुए मिले । जिन्हे आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर आसींद पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवाया । गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के कोई संतान नहीं है और नहीं पत्नी है मृतक का छोटा भाई लक्ष्मण लोहार की पूर्व में ही मौत हो गई एवं उसकी पत्नी लादी देवी वह भी विकलांग है एवं उनके दो पुत्र हैं रोशन लोहार 15 वर्षीय छात्र एवं धनराज लोहार 13 वर्षीय छात्र ह अब परिवार में पालन पोषण करने वाला कोई नहीं रहा है ।













