पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बड़लियास थाना क्षेत्र के अकोला गांव में खेत में कृषि कार्य कर रहे एक अधेड़ किसान की सांप के काटने से मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बड़लियास थाने के बजरंग कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के आकोला में रहने वाले गोपी लाल पिता सालग रैगर उम्र 55 वर्ष अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया।गोपीलाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लाए।जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।