सांवर मल शर्मा
आसींद 7 जुलाई । आसींद थाने के अंतर्गत गोविंदपुरा निवासी लक्ष्मण पिता बालू राम खटीक उम्र 36 वर्ष की रविवार सुबह खेत पर पशुओं के लिए रजका कटाई करते समय ज़हरीले जीव के काटने से मौत हो गई वही शव को मोर्चरी में रखवाया । आसींद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदपुरा निवासी लक्ष्मण खटीक खेत पर पशुओं के लिए रजका लेने गया था तभी कटाई के दौरान जहरीले जीव के काटने से घायल हो गया चिल्लाने के दौरान पास में ही खड़े बड़े भाई ने चिल्लाने की आवाज सुन कर दौड़कर देखा लक्ष्मण खटीक घायल हो गया जिसको तुरंत निजी वाहन से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया वही आसींद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को मोर्चरी में रखवाया वही शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपूर्द किया । गोविंदपुरा निवासी मूल चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक लक्ष्मण खटीक खेती करता था उनके एक पुत्र एवं दो पुत्रीया हैं यह सूचना मिलते ही पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई ।