मुकेश खटीक
मंगरोप।सोमवार देर रात किन्ही अज्ञात कारणों के चलते निकटवर्ती कल्याणपुरा गांव के एक खेत में आग लग गई जिससे खेत पर पड़ी चार ट्रक भर लकड़िया एवं मवेशीयो के लिए भण्डारण किया चारा व खाखला जलकर राख हों गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगरोप थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव के बालूलाल गुर्जर के खेत पर अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग नें विकराल रूप ले लिया लिया ग्रामीणों नें दमकल को सुचना देने के बाद अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस नें बताया की कल्याणपुरा के बाबूलाल गुर्जर के खेत पर रखी करीब चार ट्रक लकड़िया व दो गाड़ी चारे सहित करीब 30 बोरे खाखले के जलकर राख हों गए।आग से अनुमानित करीब एक लाख रूपये से अधिक का नुकसान होना बताया है।