पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा में खेत पर कृषि कार्य करने गए युवक की पानी की मोटर चालू करते वक्त स्टार्टर से करंट लगने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया । आसींद थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा में रहने वाले नारायण पिता मांगू रैगर सोमवार सुबह अपने खेत पर कृषि कार्य करने गया था इसी दौरान कुएं पर पानी की मोटर चालू करते वक्त वह स्टार्टर से अचानक करंट की चपेट में आ गया।हादसे में नारायण वही अचेत हो गया जिसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना पुलिस ने मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है ।