पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बड़लियास थाना पुलिस ने गुरुवार रात खेत से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को न केवल डंडे मारे, बल्कि उसकी बाइक तोड़ दी और मोबाइल भी छीन लिया। चोटिल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीवा का खेड़ा निवासी पीडित मदन पुत्र उगमा गाडरी ने यहां जिला अस्पताल में बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे वह अपने खेत से बाइक पर घर लौट रहा था। रास्ते में चार पुलिसवाले बजरी के ट्रैक्टर पकडने के लिए खड़े थे। इन पुलिसवालों ने उसे चलती बाइक पर डंडे मारे, जिससे पीठ व हाथ पर चोटें आई। इसके बाद भी उसके साथ मारपीट की ओर बाइक भी तोड़ दी। मदन ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसका 37 हजार रुपये कीमत का मोबाइल भी छीन लिया। मदन ने बताया कि इसके बाद उसका भाई सत्तू आया, जो पुलिसवालों से हाथा-जोड़ी कर उसे अपने साथ घर ले गया। मदन ने बताया कि उसका मोबाइल पुलिस वालों ने अब तक नहीं लौटाया। पीडित का कहना है कि उसके साथ पुलिसवालों ने बेवजह मारपीट की। इसलिये उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये।