राजेश कोठारी
करेडा । स्मार्ट हलचल।अगर मन में कुछ करने का जज़्बा हो तो कोई काम कठिन नहीं हो सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया करेड़ा उपखंड क्षेत्र की चावंडिया ग्राम पंचायत के सरपंच ने जिसने बारिश के मौसम में खेतों के पानी को बाहर निकालने के लिए नहर बनवाकर तालाब से जोड दिया जिससे फसलें भी खराब नहीं होगी ओर तालाब भी भर जायेगा। चावंडिया सरपंच सम्पत कुमावत ने बताया कि गोविंदपुरा रोड पर तालाब पहले से ही बना हुआ था मगर पानी की आवक नहीं थी। जिस पर काफी प्रयास करते हुए नरेगा के माध्यम से पक्की नहर बना कर खेत से खेत को जोड़ा कर पानी का रास्ता बनाया खेतो का पानी अब सीधा तालाब में मिलने लगा जिससे पहली बारिश में ही खेतों का पानी तालाब को लबालब कर दिया। वही पहली बारिश में ही तालाब की 3 फ़ीट चादर शूरु हो गई। चादर चलने से तालाब का पानी समैलिया महादेव स्थिति कोठारी नदी में जायेगा । वहीं इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड उमड पडी। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच की मेहनत रंग लाई जो आज तालाब में इतना पानी आया वहीं सरपंच सम्पत कुमावत ने बताया कि 15 लाख की लागत से यह नहर बनाई गई। जिससे खेतों का पानी अब तालाब में भर रहेगा और इसी पानी से खेतों की सिंचाई होगी।