ग्रामीणों में रोष तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
काछोला 18 जुलाई- स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरथला के राजपुरा गांव में सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क का काम थलकलां से भूर्ण चौराहा की ओर किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बिना लाइनिंग किये ही लोगों की खातेदारी भूमि में बोई हुई फसल को खोद कर फसल को नुकसान कर दिया है आवश्यकता से अधिक खातेदारी भूमि को खोद कर लोगों की फसलों को नुकसान कर दिया है। जिससे किसानों में आक्रोश है। इसके चलते उन्होंने प्रशासक ब्रह्मा लाल कंजर के नेतृत्व में ग्रामीणों में काछोला नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा और बताया कि सरथला व मधुपुरिया में ठेकेदार द्वारा काम शुरू किया जाएगा तो पहले रोड की लाइनिंग करके ही काम चालू करे नहीं तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही फसल का जो नुकसान हुआ है ठेकेदार द्वारा उसका उचित मुआवजा की मांग की।
मौके पर प्रशासक ब्रह्मा लाल कंजर, वार्ड पंच रामकिशन मीणा, विक्रम सिंह, नंदलाल गुर्जर, मिश्रीलाल गुर्जर, दशरथ पाराशर ,राजू लाल धाकड़, केसर सिंह राजपूत, धर्मराज मीणा, दुर्गा लाल मीणा आदि लोग मौजूद थे













