मांडल। कस्बे के मेजा रोड़ स्थित देवजी की नाडी के पास हीरा लाल गाडरी के खेत की मेड़ पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग देखते ही देखते लपटों में बदल गई। जहां करीब दस हजार से अधिक संख्या में सूखे कंडे और दो गाड़ी लकड़ियां आग की चपेट में आ गए। खेत मालिक ने कंडो की कीमत करीब पचास हजार रुपए बताई है और करीब 20 हजार से अधिक की लकड़ियां भी जल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मांडल सरपंच संजय भंडिया ने सूचना देकर अग्नि शमन और पुलिस को बुलाया। इधर मांडल से मेजा जा रहे राहगीर भी आग को देख मौके पर मदद में जुट गए। जिसमें विकास प्रजापत और करीब एक दर्जन लोगों ने मदद की और अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया। सरपंच भंडिया ने बताया की अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया होता तो पास के खेत में रखे गेहूं की फसल के खाखले और पास में बंधे मवेशी आग की चपेट में आ जाते। जिससे जान माल की हानि भी हो सकती थीं। सरपंच ने मौके पर पहुंचते बंदे मवेशियों को खुलवा कर हटा कर सुरक्षित कराया।













