गंगापुर – दिनांक 14 मार्च को महेंद्रगढ़ गांव तहसील सहाड़ा में खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने के कारण खेत की बाड़, घास व झाड़ियां जलकर राख हो गई।
महेंद्रगढ़ पंचायत समिति सदस्य रामधन सोमानी ने बताया कि महेंद्रगढ़ गांव में मांगीलाल पिता देवीलाल भील के खेत में दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग खेत की बाड़ मे व खेत में लग जाने के कारण विकराल रूप ले चुकी थी। आग के कारण खेत की लंबी बाड़ जलकर राख हो गई। वही खेत में रखी घास भी जल गई। खेत में रखी हुई रोड़ी में भी आग लग गई। आग भयंकर होने के कारण ग्रामीणों के प्रयास से काबु नहीं हो पाई। गंगापुर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली को फोन पर सूचना दी गई। गंगापुर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। गंगापुर नगर पालिका के दमकल कर्मचारियों व ग्रामीणों के सहयोग से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण खेत की बाड़, घास जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई।
महेंद्रगढ़ गांव में खेत में लगी आग, लकड़िया, घास व बाड़ जली
RELATED ARTICLES