सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव में बुधवार रात्रि को चोरों ने आधा दर्जन से अधिक कुओं को निशाना बनाते हुए कुएं से केबल, स्टार्टर व मोटर चुरा कर ले गए । इस संबंध में बड़लियास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । भंवर सिंह व प्रभु लाल जाट ने बताया कि बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने कोठारी नदी किनारे एक ही रात में आठ कुओं पर चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें चोरों ने उदा जाट के कुएं से मोटर-केबल व स्टार्टर, कालु लाल जाट के मोटर व केबल, महावीर सिंह पुरावत के केबल व स्टार्टर, भीम सिंह पुरावत के केबल व स्टार्टर, बजरंग सिंह पुरावत के केबल व स्टार्टर, बालुलाल सांलवी के केबल व स्टार्टर, भैरूलाल सालवी के केबल व स्टार्टर और अम्बालाल जाट के केबल को काटकर ले गए । ग्रामीणों को चोरी की घटना का पता गुरुवार सुबह चला इस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी ।।