सांवर मल शर्मा
आसींद 25 नवंबर । आसींद उपखंड क्षेत्र की जीवन रेखा माने जाने वाला खारी बाधं भगवान इंद्र की मेहरबानी होने से ओवरफ्लो व क्षेत्र की खारी एवं नेखाड़ी नदी के आने से कुए बावड़ी का जलस्तर बढा है जिसके कारण काश्तकार गेहूं जो चना मेथी तारामीरा सरसों की बुवाई कर रहे हैं अधिकतर कास्ट करो ने नेहरे द्वारा रैलनी की गई तो कुछ काश्तकार जहां कुएं की पानी की उपलब्धता है वहां रबी की फसल की कर रहे हैं सिंचाई ।