रायला ( लकी शर्मा) गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के संगम चौराहे के पास धुवालिया के रास्तों के बीच बने खेत में पेट से लटका एक शव मिला है।
दिनदहाड़े शव के मिलने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया वही मौके पर क्षेत्र वासियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर गुलाबपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। गुलाबपूरा थाने के दीवान अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की वही शव की पहचान करने के लिए आसपास की फैक्ट्री में भी पहचान के प्रयास किया है। जिसके चलते शव की पहचान मध्य प्रदेश राज्य के हरतोष सडोल जिला 29 वर्षीय प्रदीप सिंह पिता बेहसाहन सिंह के रूप में की है प्रदीप सिंह नेशनल हाईवे 48 पर स्थित सुदीवा फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में कार्यकर्ता था।