रोपा। पारोली थाना क्षेत्र के सांखड़ा गांव में अज्ञात कारणो से खेतो की मेड़ पर लगी आग ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सांखड़ा गांव में नाथु पिता शांवता गुर्जर, शंकर पिता भेरु गुर्जर, नारायण पिता खाना गुर्जर, भंवर पिता लादु गिरी, निवासी सांखडा के खेतों की मेड में अज्ञात कारणो के चलते लगी आग देखते ही देखते कई खेतों की मेड में लगने लगी आग जहां पर ग्रामीण जनो ने टैंकर व पास ही में कुए पर लगे इंजन की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं आग कि सूचना मिलते ही पारोली पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा जिसमें दीवान रामबाबू, कांस्टेबल परवीण, आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर खेतों में लगी आग की जानकारी ग्रामीणों से ली वही ग्रामीणों की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया कोई जन हानी नहीं हुई वही बड़ा हादसा होने से टला .