सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के आकोला गांव में खेत पर कृषि कार्य करने गए गई एक महिला अपने ही खेत में परिजनों को अचेत अवस्था में मिली । परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आकोला गांव में कृष्णा सुथार पत्नी नारायण सुथार उम्र 26 वर्ष आज मंगलवार को सुबह खेत में कृषि कार्य करने गई थी, जब महिला के परिजन भी खेत पर कृषि कार्य करने पहुंचे तो उन्हें वहां कृष्णा अचेत अवस्था में पड़ी हुई मिली, परिजनों ने महिला को निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लाए । जहां डॉक्टर ने कृष्णा को मृत घोषित किया । बड़लियास पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया ।।