सांवर मल शर्मा
आसींद 21 फ़रवरी
आसींद पुलिस एएसआई मुरलीधर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोली निवासी मृतक गोविंद लाल जाट के भतीजे अशोक कुमार जाट की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि धोली निवासी गोविंद लाल जाट पिता श्रीराम जाट उम्र 52 वर्ष मगलवार सायं पालडी रोड पर स्थित खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई वही परिजनों ने बताया कि रात्रि को घर पर नहीं लोटने पर परिजनों सहित भतीजे अशोक जाट खेत पर गए तो गोविंद लाल जाट की मौत हो गई थी तुरंत निजी वाहन से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं आसींद पुलिस मौके पर पहुंची बुधवार प्रातः शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया वहीं भतीजे अशोक जाट ने बताया कि मृतक गोविंद लाल जाट के एक पुत्री एवं दो पुत्र थे खेती करके अपना गुर्जर बसर करते थे वही परिवार में कमाने वाले यही एकमात्र सहारा थे ।