राजेश कोठारी
करेड़ा – थाना क्षेत्र के दहिमथा गांव में खेत से घर लौट रहे अधेड़ को एक नाबालिक ने पहले मोटरसाइकिल से टक्कर मारी फिर परिजनों ने लाठियां व सरिए से पीटा जिससे गंभीर घायल हो गया जिसे भीलवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया थाना अधिकारी पुरण मल ने बताया कि दहीमथा निवासी सुंदर देवी प्रजापत ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उनके पति नारू लाल प्रजापत रविवार सुबह खेत से घर लौट रहे थे गांव के ही एक नाबालिक लड़के ने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी जिसे लेकर नरूलाल ने नाबालिक को ओलंबा दिया जिस पर नाबालिक के परिजन शोभा लाल प्रजापत महेंद्र प्रजापत प्रहलाद प्रजापत दिनेश प्रजापत महावीर प्रजापत सभी हम सलाह होकर लाठियां व सरिया लेकर आए और नरु लाल के साथ गंभीर रूप से मारपीट की जिससे नरु लाल के सिर में गंभीर चोट आई जिसे गंभीर हालत में करेड़ा चिकित्सालय लेकर आए जहां से प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा चिकित्सालय में रेफर गया गया जहां पर नेहरू लाल का इलाज चल रहा है करेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है