Homeभीलवाड़ाखीर प्रसाद का वितरण किया

खीर प्रसाद का वितरण किया

भीलवाड़ा । पावन तीर्थ अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम के नूतन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर सब्जी मंडी चौराहा चन्द्र शहर आजाद नगर में 251 किलो खीर प्रभु के भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया । हनुमान धाम के महंत श्री रामदास जी रामायणी जी के सानिध्य में एवं पंडित अशोक शर्मा पार्षद के विशिष्ट आथित्य में भगवान श्री राम के जयकारे के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि इस पावन अवसर पर महाराज श्री बताया कि प्रभु के आशीर्वाद से मनुष्य जीवन मिला है सदैव प्रभु का स्मरण करना चाहिए मनुष्य जीवन में प्रभु श्री राम के गुणगान से ही मनुष्य जीवन सार्थक होता है उपरोक्त कार्यक्रम में विक्रम सिंह राठौड़, हेमेंद्र बसीटा,चंदू डीजे, राजेश कौशिक, अंकुर व्यास, प्रवीण भारद्वाज,संदीप जागड़ा, जितेंद्र, सत्यनारायण शर्मा,दीपक शर्मा, राजकुमार साहू,राजकुमार पारीक, मनीष पारीक, दिनेश गोड़, रवि सेन विजय सेन,गोविंद खटीक,भूपेंद्र पीपावत,अभिषेक आर्य, सौरभ जैन,इन्द्र सिंह राठौड़,पूनम, राजेश जीनगर, अरुण यादव, सहित कई धर्म प्रेमी उपस्थित थे समापन के अवसर पर विक्रम सिंह राठौड़ ने सभी का आभार जताया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES