शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर खिड़की गेट वाल्मीकि बस्ती में कोटा शहर से पधारे वाल्मीकि समाज के भाजपा के पूर्व प्रभारी विकास नरवाल का वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने लघुकाशी वैर की धरा , बाबा मनोहर दास की नगरी में विनोद कुमार भाजपा के शहर उपाध्यक्ष ने निज निवास पर 51 फुट लम्बा फेंटा व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
विकास नरवाल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा वाल्मीकि समाज काफी लम्बे समय से पिछड़ा हुआ है और अब तक समाज का कोई विकास नहीं हुआ है और वाल्मीकि समाज की भर्ती को लेकर कहा कि सिर्फ भर्ती वाल्मीकि समाज की कराने के लिए हमें एक जुट होकर सरकार व प्रशासन से बातचीत के द्वारा हल निकालेंगे। और कहा कि राज्य स्तरीय वाल्मीकि महासभा का विशाल सम्मेलन 18 फरवरी 2024 को कोटा के विरला ऑटोडोरियम में होने जा रहा है जिसमें राज्य के सभी वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है। मंच संचालन अनूप कुमार वाल्मीकि ने किया। इस अवसर पर महीपाल जादो पूर्व पार्षद व एससी एससी मोर्चा अध्यक्ष भाजपा शहर, विनोद कुमार वाल्मीकि उपाध्यक्ष, रामजीलाल जादो, भगवत प्रसाद, बलवीर, जीतू, विकास , मोहित, गोपाल, विष्णु , राहुल , ओमप्रकाश, डॉ कमलकांत सैनी, सूरज सैनी आदि भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।